जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी की बिगड़ी तबियत। उपचार के दौरान हुई मौत

परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप
स्टेट हेड मनोज कुमार शर्मा
उत्तर प्रदेश के जिला कारागार मैनपुरी में उस समय हड़कंप मच गया जब आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक बंदी की अचानक तबियत बिगड़ गई।जिसे जेल अस्पताल से जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना परिजनों को दी गई, सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। पुलिस कैदी की मौत के कारणों को जानने के लिए शव का पोस्टमॉर्टम करा रही है।

जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद के ग्राम गोरड्या सोहेलपुर निवासी गिरीश चंद्र उर्फ करू मैनपुरी जेल में बंद थे। वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। मृतक बंदी पर 1982 में करहल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में मृतक को जेल भेजा गया था।
मुकदमे की सुनवाई के दौरान हुई हत्या करने की दोषी पाया गया और अदालत में उसे आजीवन कारावास की सजा सुना दी। गिरीश चंद्र जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। जेल प्रशासन के अनुसार उनकी कल अचानक तबीयत खराब हुई और उनको सांस लेने में परेशानी होने लगी पहले उनका इलाज जेल अस्पताल में किया गया, जहां उनकी स्थिति में सुधार न होने पर उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना बंदी के परिजनों को दे दी गई। सूचना पर पहुंचे बंदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए। उनका आरोप था कि जब बंदी की तबीयत खराब थी तो उन लोगों को पहले क्यों नहीं बताया गया, जब उनकी मौत हो गई, तब परिजनों को सूचना दी गई। जेल प्रशासन ने उनके कैदी के इलाज में लापरवाही बरती है।

मामले को लेकर जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी ने बताया कि आजीवन सजा काट रहे बंदी की हालत अचानक बिगड़ी थी। जिसको जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बंदी को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। जेल अस्पताल में आराम न मिलने पर उसको जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।

परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपी को लेकर के पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जेल का प्रोटोकॉल होता है, जिसकी जानकारी हम सभी से साझा नहीं कर सकते। बंदी की अचानक तबीयत खराब हुई थी, जिसको पहले जिला जेल अस्पताल में दिखाया गया। जहां आराम न मिलने पर उसको जिला अस्पताल भेजा गया था। इलाज के दौरान उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!