बिहार के वैशाली लोकसभा क्षेत्र में आज दिनांक -18-दिसंबर-2023 को साहेबगंज प्रखंड के पंचायत हलीमपुर, पकड़ी बसारत, पहाड़पुर मनोरथ और जगदीशपुर मै लोक जनशक्ति पार्टी के प्रचार प्रसार प्रमुख एवम् जिला प्रभारी संजय कुमार सिंह ने सभा का आयोजन किया।
जिसमे उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के बिहार फर्स्ट एंड बिहारी फर्स्ट को बिस्तार रूप से जनता व लोजपा रामविलास पार्टी के समर्थको को बताया!
लोकजनशक्ति रामविलास पार्टी से उनके विचार धारा से जुड़ने को कहा और संगठन को मजबूत करने को कहा गया!
संजय सिंह के द्वारा प्रखंड पंचायत अध्यक्ष एवम गणमान्य लोगो को समानित किया गया।
इस कार्यक्रम में सहिंद्र पासवान प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष अखिलेश कुमार , रामजस महतो, मिथुन कुमार, हरीचंद्र कुमार और महिला प्रखंड अध्यक्ष लवलि रंजना , इंजीनियर जीतेंद्र, ललन कुमार सिंह, सुरेश पासवान, छोटे लाल पासवान, मुन्ना कुमार, विक्रम कुमार, विकाश कुमार, दीपक कुमार और लोग इस सभा मै मौजूद थे!
रिपोर्ट:- जीकेपी राजू (बिहार )