सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत कॉलेज कैंपस में सभी स्वयंसेवकों ने यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा

मथुरा।आज दिनांक 8 अक्टूबर 2024 को किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा के राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत कॉलेज कैंपस में सभी स्वयंसेवकों ने यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य (प्रो) प्रवीण कुमार अग्रवाल ने यातायात के नियमों का पालन स्वयं करते हुए सभी माता-पिता ,परिवार एवं रिश्तेदारों को जागृत करने का संकल्प सभी स्वयंसेवकों को दिलाया साथ ही दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट एवं चार पहिया वाहनों चालको को सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने को कहा। कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार कौशिक , डॉ नवीन अग्रवाल तथा एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ कपिल कौशिक रहे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रो राजेश अग्रवाल ,डॉ अजय उपाध्याय, डॉ रामदत्त मिश्रा , डॉ अमित राणा, डॉ विजय नारायण , रामकिशन शर्मा,आशीष यादव , नरेंद्र कुमार , अजीत कुमार ,नितिन कुमार,, प्रवेश शर्मा , आशुतोष शर्मा, रमन बिहारी शर्मा, संतोष कुमार,पवन कुमार,बहादुर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!