स्ट्रीट चिल्ड्रन रिहैबिलिटेशन के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट- मोनीश ज़ीशान
न्यूज़लाइन नेटवर्क वैशाली

हाज़ीपुर।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देशानुसार हाजीपुर जंक्शन पर स्ट्रीट चिल्ड्रन हेतु विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई के निर्देश के आलोक में रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन , स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान, राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य स्ट्रीट चिल्ड्रन को रिहैबिलिटेशन करना है । जिसके लिए खोज अभियान चलाई गई। अभियान एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई वैशाली विनोद कुमार ठाकुर के निर्देश के आलोक में विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाई जा रही है। कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक स्मिता कुमारी , असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार शाह, महिला आरक्षी कुमारी सोनिया, आरक्षी दिनेश कुमार, चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर सुमन कुमार, कन्हाई कुमार , रविंद्र कुमार , काउंसलर अमरेश कुमार, स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला समाज सेवा संस्थान के सुपरवाइजर कन्हैया कुमार झा, राहुल कुमार , संजय सिंह , सरवन कुमार समेत कई लोग जागरूकता अभियान में शामिल थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!