ओवरलोड 14 वाहनों पर लगाया 192000 का जुर्माना
राहुल सिंह राठौर ऐडवोकेट, न्यूज़लाइन नेटवर्क, अमृतपुर :
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत प्रशासन के लगातार अभियान चलाकर डग्गामार वाहन ओवर हाइट ओवर लोड तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत आज एआरटीओ परिवर्तन सुभाष चंद्र राजपूत के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। थाना राजेपुर गेट पर चले अभियान के तहत चालान किए गए जिनमें से 12 वाहनों को सीज कर दिया गया। तथा दो वाहनों का चालान कर छोड़ दिया गया। वही एआरटीओ ने बताया कि भारी ओवरलोड वाहनों को पकड़ा गया है जिन पर एक लाख 92 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है कहा कि डग्गामार वाहन व ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध यह अभियान जारी रहेगा।