- पांच रास्तों का निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों को मिलेगा लाभ
गोपाल चतुर्वेदी मंडल ब्यूरो चीफ मथुरा
गोवर्धन (मथुरा)। नगर पंचायत गोवर्धन सीमांतर्गत आन्यौर में चामड़ देवी मंदिर के रास्ते का निर्माण कार्य शुरू हो गया। नगर पंचायत अध्यक्षा प्रभा देवी शर्मा ने नारियल फोड़ कर सी सी रोड का शिलान्यास किया। लंबे समय से ग्रामीण इस रास्ते के निर्माण की मांग कर रहे थे।
गुरुवार दोपहर नगर पंचायत अध्यक्षा प्रभा देवी शर्मा ने सभासदों व ग्रामीणों की उपस्थिति में बीच गांव में संकर्षण कुंड के नजदीक स्थित प्राचीन चामड़ देवी मंदिर रास्ते के निर्माण का शिलान्यास पूजन किया। वयोवृद्ध जगदीश लंबरदार ने सभी की उपस्थिति में नारियल फोड़ कर कार्य का शिलान्यास किया।
ये मार्ग मुख्य परिक्रमा मार्ग से महादेव मंदिर तक बनेगा इसी रास्ते पर गांव की चामड़ देवी व शेड माता मंदिर स्थित है। इस रास्ते के कच्चे होने के चलते इस पर गंदगी व कीचड़ बनी रहती थी।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष लंबरदार ने बताया की सीमा विस्तारित योजना के तहत आन्यौर, सकीतरा व गोवर्धन में 05 रास्तों का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। इन पर करीब 63 लाख रुपए की लागत आएगी।
इससे पूर्व ग्रामीणों ने नगर पंचायत अध्यक्षा सहित सभासदों का दोपट्टा ओढ़ा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर आन्यौर के तीनों सभासद धर्मेंद्र सिंह, राकेश सिंघानिया, सतीश सिंह,सहित चुन्नी लाल वधिक, रामबाबू मास्टर,भगवान दास बौहरे, कालीचरण कौशिक, हरिओम ठाकुर पहलवान, मुकेश ठाकुर, लाला पंडित, अशोक ठाकुर, हरिचंद ठाकुर, प्रमोद शर्मा, गोकुलेश कौशिक, मुकेश कौशिक,अनंत कौशिक, हरिमोहन, शशिकांत शर्माआदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।