इक्यावन लाख पांच हजार रुपए के विकास का प्रोजेक्ट अलंकार के तहत गांधी इंटर कॉलेज छाता का होगा सुंदरीकरण, नवभवन निर्माण।
प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत छाता गांधी इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया भूमि पूजन।
राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा
मथुरा।छाता,प्रोजेक्ट अलंकार के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा विद्या के मंदिरों को सुंदर व सुशोभित बनाया जा रहा है। इसी क्रम में
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छाता के गांधी इंटर कॉलेज को प्रोजेक्ट अलंकार के तहत चयनित करते हुए इक्कावन लाख पांच हजार की धन राशि विद्यालय में नवनिर्माण, सुंदरीकरण के लिए आवंटित की गई है। जिसका भूमि पूजन मथुरा के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर रविंद्र सिंह द्वारा शुभ मुहूर्त में विधि विधान से पूजा अर्चना मंत्रोचरण करते हुए नारियल फोड़कर किया गया।
वही विद्यालय में आने वाले मुख्य अतिथि विशिष्ट अथितियों को एनसीसी स्काउट के छात्रों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
उसके पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शुभ मुहूर्त में विद्यालय में होने वाले नव निर्माण बरामदा हॉल ,कमरों का नारियल फोड़ कर भूमि पूजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के मंच पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम मुख्य अतिथि के स्वागत सम्मान में आयोजित किए। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होने से पूर्व मुख्य अतिथि विशिष्ठ अतिथियों ने सबसे पहले मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित किया ।इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक मेजर रामबाबू पाठक ने मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह का दुपट्टा माला पहनाकर स्वागत किया, वही विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ वी के सारस्वत व दीनानाथ शर्मा ने सभी विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत माला दुपट्टा पहन कर किया। कार्यक्रम के बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रविंद्र सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रोजेक्ट अलंकार के तहत छाता के गांधी इंटर कॉलेज को चयनित करते हुए 51 लाख पांच हजार रुपए धन राशि स्वीकृत हुई है, जिसमें आज मेरे द्वारा भूमि पूजन करते हुए नव निर्माण कार्य हेतु नई नीव रखी है। इस विद्यालय में बड़ा अच्छा माहौल है। इस विद्यालय की भव्यता और सुंदरता और बढ़ जाएगी जब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत 51 लाख 5000 हजार रुपए विद्यालय के नवनिर्माण कार्य मरम्मत में लगेंगे। इस कार्य को पूरा होने में लगभग 6 माह का अनुमान व्यक्त किया गया है।
इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक मेजर रामबाबू पाठक, प्रधानाचार्य डॉक्टर विजय कुमार सारस्वत, तत्सक शर्मा सिविल इंजीनियर,अशोक पाठक, कमल कौशिक जिला स्काउट कमिश्नर, विवेक पाठक, एनएसएस प्रभारी दीनानाथ शर्मा, स्काउट प्रभारी टीकम चौधरी, उमेश, टीकम शुक्ला, हरिराम ,एनसीसी कैप्टन अतुल शर्मा, मंजू प्रमोद, संजय, मंच का संचालन राजेश झा द्वारा किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर शिवराज भारद्वाज द्वारा की गई।