दो करोड़ 27 लाख 50 हजार नगदी लेकर रायपुर जा रहे युवक, पुलिस के हत्थे चढ़े,आखिर इतना रकम एक साथ कैसे,जानें सब कुछ

न्यूज़लाइन नेटवर्क, कवर्धा ब्यूरो


कवर्धा :
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में थाना चिल्फ़ी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मध्यप्रदेश के मंडला से रायपुर कार में आ रहे 2 करोड़ 27 लाख पचास हजार रुपए नगदी परिवहन करते हुए दो सगे भाई सहित तीन को गिरफ्तार किया गया है। मामला सीमावर्ती चिल्फ़ी थाना क्षेत्र का है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश बार्डर पर अवैध तस्करों एवं अन्य अपराधिक गतिविधीयों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर के नेतृत्व में थाना चिल्पी टीम द्वारा आबकारी चेकपोस्ट के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है।आज भी चेकिंग चल रही थी।

इसी दौरान एमपी के मण्डला की ओर से एक नीली मारुती सुजुकी कार क्रमांक MP-51, CA-9891 को रोका गया। कार के अन्दर 3 लोग बैठे थे। युवकों ने पूछताछ में अपना नाम गगन जैन पिता स्व. गिरीश जैन 33 साल निवासी श्रीराम वार्ड-8 मण्डला, अमन जैन पिता स्व. गिरीश जैन उम्र 30 साल मण्डला और नवीन ठाकुर पिता ताराचंद्र ठाकुर 25 साल निवासी हेजा नगर थाना महराजपुर मण्डला बताया गया।
वाहन को चेक करने पर पीछे कार की डिग्गी में अलग-अलग थैलियों में 500-500 सौ रूपये की गड्डी मिली। बड़ी मात्रा में नोटों के बंडल देख चिल्फी पुलिस भी अवाक रह गई।

तीनों युवकों को थाने लाकर उनके पास रखे नोटों की मशीन मंगाकर गिनती करने पर 500-500 सौ रूपये के 455 गड्डीयों में कुल 2,27,50000 रूपये नगद को जब्त किया गया। संदेहियो से रकम के संबंध मे पूछताछ करने पर रायपुर में प्रापर्टी खरीदने के नाम पर ले जाना बताया गया है। परंतु पुलिस के पुछने पर जब्त रकम के संबंध में कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सके। थाना चिल्फी मे उचित कार्रवाई की गई। साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को सौंपी गई है।

प्रकरण में चिल्फी थाना प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर राठौर हमराह उप निरीक्षक राजेश्वर सिंह ठाकुर, आरक्षक क्रमांक जितेन्द्र चंद्रवंशी, अमन वाहने, आशु तिवारी, पंकज यादव, संतोष साहू, अजय चंद्रवंशी, पप्पु पनागर, सुभाष चंद्र सोनकर का योगदान रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!