
सर्व आदिवासी समाज सुदूर जोन किस्टाराम में मनोनयन संगठन सभा कर सांस्कृतिक अवधारणाओं पर विशेष जोर दें: मूलनिवासी
जिस तरह जल, जंगल, जमीन में मालिकाना हक जता रहे हैं, ठीक वैसे ही सांस्कृतिक रवैया को अपनाएं: सर्व आदिवासी समाज
न्यूजलाइन नेटवर्क , सुकमा ब्यूरो
रिपोर्टर: सुन्नम सीताराम ( सिद्दू )
कोंटा : कोंटा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किस्टाराम में सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा बालक आश्रम किस्टाराम के प्रांगण में 14 पंचायत के ग्रामीणों की उपस्थिति में स्व.बिरसा मुंडा की चित्र पटल पर माल्यार्पण कर सर्व आदिवासी समाज पदाधिकारियों के नेतृत्व में जोन स्तर पर मनोनयन संगठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रत्येक ग्राम के पटेल एवं पुजारियों को सफेद गमछे के साथ सम्मानित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया, और क्षेत्र में पहली बार सर्व आदिवासी समाज के जिला स्तर एवं ब्लाक इकाई कोंटा पदाधिकारियों के द्वारा किस्टाराम में मनोनयन सभा का आयोजन कर ग्रामीणों को सर्व आदिवासी समाज की एकता, धर्मांतरण, अस्तित्व, प्रभुत्व, मूलनिवासियों की परिचय को याद दिलाते हुए, अपनी संस्कृति, आदिवासियों की पहचानियत को पुन: अपनाने के लिए संदेश दिया
क्षेत्र के आस पास गांव के ग्राम वासियों को 7 दिवसीय पूर्व व्हाट्स एप ग्रुप में प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को आदिवासी समाज बैठक का न्योता भेजकर 11.10.2024 को बालक आश्रम किस्टाराम के समीप चर्चा कर मनोनयन पदाधिकारी की गठन की गई। जिसकी जिम्मेवारी जोन स्तर की आलम ध्यानाकर्षित करेगी।
मातृ भाषाओं से सभा को संबोधित किया……
जिला सर्व आदिवासी समाज के सर्वोपरि अध्यक्ष उमेश कुमार सुण्डाम अपनी पैतृक भाषा के तहत कार्यक्रम संबोधन किया जिसके पश्चात क्रमबद्ध में समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा मातृ भाषाओं से अपनी संस्कृति एवं मूल निवासियों की पहचानियत को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया कदापि आदिवासियों संस्कृति को नीच ना समझे, आदिवासी शिक्षा के स्तर पर कमजोर एवं पिछड़े हैं, ग्रामीण स्तर के बच्चों को पढ़ाने के लिए अभिभावकों को विशेष जोर देना होगा। इस तरह कार्यक्रम के आखिरी स्पीच पोस्ट मास्टर महेश मरकाम के द्वारा संबोधित कर कार्यक्रम को समापन किया गया।

सर्व आदिवासी समाज जोन संगठन के मनोनयन कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिनिधि मंडल…
उमेश कुमार सुण्डाम- सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष, लच्छूराम नाग- अध्यक्ष युवा प्रभाग जिला सुकमा, विष्णु कवासी- कोया कुटुमा समाज सुकमा, गणेश मंडावी- अध्यक्ष युवा प्रभाग कोया कुटुमा समाज, वेको हूंगा- पूर्व अध्यक्ष कोया कुटुमा समाज सुकमा, रामदेव बघेल- पू.अ. सर्व आ. सा. युवा प्रभाग, हूंगा मरकाम- ब्लाक अध्यक्ष कवासी कुटुमा समाज, सोमा मरकाम- पूर्व सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष, कट्टम सीताराम- दोरला समाज ब्लाक अध्यक्ष, जोगा कवासी- ब्लाक अध्यक्ष कर्मचारी संघ सुकमा, हंदा सोडी- कोया कुटूमा समाज आदिवासी कोंटा, बोड्डू राजा- जिला उपाध्यक्ष सुकमा, सुन्नम नागेश- जनपद पंचायत कोंटा, सोयम भीमा- संभागीय उपाध्यक्ष, सोयम नागेश- संभागीय प्रवक्ता सुकमा, आस मुकेश- दोरला समाज उपाध्यक्ष ब्लाक ईकाई कोंटा, मड़कम कृष्णा- पूर्व सरपंच ढोंढरा, हपका मारा- सरपंच मरईगुड़ा, सलवम नरैया- सरपंच इंजरम, पोडियम सुक्का- सरपंच डब्बाकोंटा, सोयम नरैया- पूर्व सरपंच दरभागुडा, माड़वी देवा- जनपद उपाध्यक्ष कोंटा, मड़कम दयावती- सरपंच सिंगाराम, कड़ती देवे- सरपंच किस्टाराम, पाण्डरूम बद्ररैया- सरपंच बण्ड़ा, सुन्नम पेंटा- जिला मंत्री, मड़कम एंका- जनपद सदस्य, परस्की सम्मक्का- जनपद सदस्य, सुन्नम जोगी- सरपंच गोलापल्ली, ग्रामीण महिला, पुरुष, युवक,युवतियां मौजूद रहे।