राजेपुर थाना क्षेत्र में जेब कतरों का आतंक,किसानों को बना रहे अपना शिकार

राहुल सिंह राठौर ऐडवोकेट, न्यूज़लाइन नेटवर्क, अमृतपुर :

फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर चलने वाले सवारी वाहनों में जेब कतरे भी शामिल होते हैं।जिसके चलते कई किसान इसका शिकार बन रहे हैं। राजेपुर थाना पुलिस के सख्त रुख के बावजूद भी राजेपुर थाना क्षेत्र में अपराध बढ़ते जा रहे हैं।राजेपुर थाना क्षेत्र में अब किसान इनका शिकार बन रहे हैं।कहीं न कहीं टेंपो चालकों का भी इसमें हाथ दिखाई दे रहा है। अमृतपुर निवासी सूरजभान अवस्थी की भी जेब विगत कुछ दिनों पूर्व जेब कतरों द्वारा काट ली गई थी।उन्होंने बताया था कि वह कोल्ड में रुपए जमा करने जा रहे थे,तभी टेम्पो में ही किसी नें उनकी जेब काट ली थी,जैसी ही वह टेम्पो से उतरे तुरंत टेम्पो चालक टेम्पो को भगा ले लिया।जिसके बाद निराश होकर वह घर चले आए।आज एक बार फिर ऐसा ही मामला देखने को मिला,जब एक किसान की जेब से 30 हजार रुपये पार कर दिए गए।थाना जलालाबाद जिला शाहजहांपुर के ग्राम सिकंदरपुर निवासी राजेंद्र पुत्र रामचंद्र थाना अमृतपुर के ग्राम गुर्जरपुर में अपने रिश्तेदार कल्लू के यहां से 30 हजार रुपये लेकर कोल्ड स्टोर से आलू छुड़ाने जा रहे थे।जब वह टेंपो पर बैठकर जाने लगे,उनके करीब एक युवक आकर बैठ गया और थोड़ी दूर जाने के बाद वह उससे उतर कर चला गया।जब उन्होंने अपनी पेंट की जेब को देखा तो वह कटी हुई थी और रुपये गायब थे।रुपए गायब होने की जानकारी होते ही किसान के होश उड़ गए और उन्होंने थाना राजेपुर में पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!