राहुल सिंह राठौर ऐडवोकेट, न्यूज़लाइन नेटवर्क, अमृतपुर :
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदेश सरकार लगातार सजक बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्रों तक गरीब जनता तक स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से कैसे पहुंचाई जाए इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में आज एडीयम सुभाष चन्द्र प्रजापति ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता परखने के लिए अमृतपुर के स्वास्थ्य उप केंद्र पहुंचकर प्रसव वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां उन्होंने साफ सफाई दवाइयो की उपलब्धता व कर्मचारियों की तैनाती के बारे में जानकारी जुटायी और वहां मौजूद कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह वार्ड के अंदर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखें। पेड़ों की छटाई करें और रोगियों को समय पर दवाइयां उपलब्ध कराये। मौके पर मौजूद मरीजों से बातचीत के दौरान अधिकारी ने जानकारी ली। इस दौरान कानून गो विवेक पांडे भी मौजूद रहे।