बैठक में ग्रामीण चिकित्सक की समस्याओं को लेकर विस्तार पूर्वक की गई चर्चा
रिपोर्ट – डॉ. वीरेंद्र सरोज आजमगढ़
आजमगढ़ / ग्रामीण चिकित्सक समाजिक एसोसिएशन की बैठक केन्द्रीय कार्यालय पर आयोजित कि गई बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सकाें के पास आज तमाम समस्याएं है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए हमें और आप को आगे आने की जरूरत है। प्रदेश सचिव संतोष शर्मा ने कहा कि CMS ED एवं पैरामेडिकल के चिकित्सकों के पास प्रमाण पत्र है, लेकिन सरकार इनको मान्यता नहीं दे रही है। साथ ही सरकार से मांग करते हुए कहा कि ग्रामीण चिकित्सकों को प्राथमिक उपचार करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाए। जिस ग्रामीण चिकित्सकों के पास ग्रामीण चिकित्सक समाजिक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश आजमगढ़ का सदस्यता प्रमाण पत्र हो उन्हीं चिकित्सकों को ग्रामीण चिकित्सक माना जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। ऐसे में संगठन को मजबूत बनाया जाए, जिससे की हमारी मांगों पर सरकार ध्यान दें। बैठक में डा आर बी मौर्य, डा अजय जैसवारा डा एस के तिवारी, डा अनिल सरोज,आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अनिल सरोज ने की।