विद्यालय से घर जा रही छात्राओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत पुलिसकर्मियों ने किया जागरूक

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी :

मैनपुरी। कुरावली थाना पुलिस ने कुरावली क्षेत्र में जगह जगह छात्राओं से चर्चा कर मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत जागरूक किया। क्षेत्र में विद्यालय से घर जा रही छात्राओं को मिल उपनिरीक्षक साक्षी तोमर ने जागरूक करते हुए गुड टच और बेड टच की जानकारी दी। किस परिस्थिति में केसे अपने को बचाए और क्या सावधानियां अपनाए विस्तार से समझाया।
मैनपुरी के कस्बा कुरावली में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए छात्राओं और महिलाओं को जागरूक करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया। उपनिरीक्षक साक्षी तोमर के साथ अन्य महिला पुलिसकर्मी कांस्टेबल प्रीति यादव और कुंती ने विद्यालय से घर जा रही छात्राओं से चर्चा करते हुए मिशन शक्ति हेतु जागरूक करते हुए गुड टच और बेड टच पर विस्तार से चर्चा की। गुड टच बेड टच की जानकारी देते हुए उपनिरीक्षक साक्षी तोमर ने समझाया कि यदि कोई व्यक्ति सर पर हाथ रखे या शाबाशी दे तो गुड टच होता है और बेड टच में व्यक्ति हाथ फेरता है तो तुरंत वहा से दूर हटने की कोशिश करे। पास खड़े पुलिस कर्मी या दूर हट कर पुलिस के पास पहुंचे और तुरंत शिकायत करे। उन्होंने आगे बताया कि आज के समय में साइबर अपराध जड़ें जमा चुका है। कई लोग अपनी जरा सी लापरवाही से इनका शिकार हो जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि इंटरनेट का इस्तेमाल करने के दौरान सावधानियां बरतें। फोन पर किसी भी अनजान व्यक्ति से बात न करें, बात हो तो बैंक खाता या निजी जानकारी किसी भी तरह साझा न करें। यदि कोई बार बार परेशान करे तो 1930 या 112 पर काल कर पुलिस को सूचना दें। अनजान लिंक या वीडियो काल से दूरी बनाए रखें। महिला पुलिसकर्मियों के इस कदम से महिलाओं में शक्ति का संचार दिखा और खुश होकर उन्होंने पुलिसकर्मियों की सराहना की। जागरूकता अभियान के दौरान उपनिरीक्षक साक्षी तोमर, कांस्टेबल प्रीति यादव, कुंती व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रही।

Leave a Reply

error: Content is protected !!