स्टेट हेड मनोज कुमार शर्मा
आगरा।होली पब्लिक के प्रेक्षागृह में होली पब्लिक की चार शाखाओं के सत्र 23-24 में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर के किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री प्रदीप कुमार डिप्टी कमिश्नर, जी.एस.टी ने सभी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। जिसके अंतर्गत होली पब्लिक जूनियर कॉलेज की ख़ुशी नरवार एवं जाग्रव अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ छात्रा एवं छात्र की उपाधि से एवं सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्स पर्सन के खिताब से रिहान हुसैन को सम्मानित किया गया। शत प्रतिशत अटेंडस के लिए कक्षा तीन के विद्यार्थी मुकुल अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
होली पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम से मोहित सिंह एवं स्नेहलता मिश्रा, होली पब्लिक जूनियर हाईस्कूल से विराट कुमार सिंह एवं कायना कुशवाह को बेस्ट छात्र एवं छात्रा से सम्मानित किया। वहीं शत प्रतिशत अटेंडेस के लिए लक्ष्यता को सम्मानित किया गया। होली पब्लिक किंडरगार्टन से हर्षित वर्मा एवं दृष्टि कुशवाह को बेस्ट छात्र एवं छात्रा का वहीं शत प्रतिशत अटेंडेस के लिए प्रज्ञा कबीर को सम्मानित किया गया।
शत प्रतिशत अटेंडेंस के लिए होली पब्लिक जूनियर कॉलेज की शिक्षिका नीतू कपूर एवं शिक्षक संजेश शर्मा को सम्मानित किया गया।
चेयरमैन संजय तोमर , को-चेयरपर्सन राधा तोमर, डायरेक्टर शम्मी तोमर, को-डायरेक्टर शिविका तोमर, प्रबंधक श्रेयांक तोमर ने सभी को शुभकामनाएं दी। धन्यवाद प्रस्ताव अध्यक्ष संजय तोमर ने दिया |
संचालन सभी शाखाओं के छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया। इस दौरान नरेंद्र पाल सिंह, प्रधानाचार्य सोनिका चौहान, सतविंदर कौर, शवेता राठौर, शैली कपूर, सिटी समन्वयक रिचा शर्मा एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे।