दैनिक न्यूज लाइन नेटवर्क राजन जायसवाल
कोन / सोनभद्र – महानिदेशक स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश के अनुपालन में आज दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय कचनरवा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य रूप से निम्न विंदुओ जैसे 1- निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से बच्चों के स्पॉट असेसमेंट
2- निपुण तालिका की स्थिति,
3- कक्षा 1 से 5 तक निपुण लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्य योजना,
4- डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान ,
5- क्लास रूम ट्रांसफार्मेशन
6- शिक्षण योजना
7- बच्चों की उपस्थिति
8-FLN का कक्षा 4 व 5 में संचालन ।
इसी क्रम में शासन के निर्देशानुसार उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित पाने वाले शिक्षक क्रमश: कंपोजिट विद्यालय कुड़वा से त्रिलोक प्रसाद गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय सीता कुंड से शक्ति प्रताप, प्राथमिक विद्यालय परह से अरुण कुमार मौर्य, प्राथमिक विद्यालय सिधवादामर से अभिमन्यु सिंह, प्राथमिक विद्यालय किशनपुरवा से धीरज त्रिपाठी, प्राथमिक विद्यालय मधुरी से शांति एक्का, प्राथमिक विद्यालय की गिजीनियादामर से चिंता देवी।
बैठक में मुख्य रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी कोन लोकेश कुमार मिश्रा, डी सी सामुदायिक जय किशोर वर्मा, ए आर पी नीलमणि मिश्रा, नोडल संकुल शिक्षक मनीष कुमार त्रिपाठी सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।