न्यूजलाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो
कोंटा : प्रदेश के अंतिम छोर सुकमा जिले के कोंटा में बीजेपी नेता पी पूर्णचंद नायडू के खिलाफ कोंटा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आरोप यह हैं कि पी पूर्णचंद नायडू ने आदिवासी पूर्व सलवा जुडूम नेता सुन्नम पेंटा के साथ मार पीट की है। इस घटना के बाद से सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
घटना 15 अक्टूबर को कोंटा के स्थानीय विश्राम गृह में सुन्नम पेंटा अपने करीबी मित्र से मिलने पहुंचें थे, तभी भाजपा नेता पी पूर्णचंद नायडू द्वारा जातिगत गाली गलौज करने और मारपीट करने का आरोप आदिवासी नेता सुन्नम पेंटा ने लगाया है। इस मामले में सर्व आदिवासी समाज ने एक लिखित आवेदन एडिशनल एसपी कोंटा आकाश राव को दिया । पूर्व सलवा जुडूम व आदिवासी नेता सुन्नम पेंटा जुडूम के बाद से नक्सलियों के टारगेट में हैं , और कोंटा में रहने लगें थे। इन्हें सुरक्षा प्राप्त हैं। सुन्नम पेंटा भाजपा नेता और आदिवासी दोरला समाज के प्रमुख हैं। जिसके बाद भी भाजपा नेता पी पूर्णचंद नायडू ने दबंगई से आकर मारपीट किया और आदिवासी समाज व सुन्नम को जातिगत गाली गलौज किया। इसके पश्चात सर्व आदिवासी समाज में आक्रोश है। समाज ने कोंटा थाना में इस मामले का शिकायती आवदेन दिया है।
आदिवासी समाज के नाम पर अभद्र शब्दों में गाली गलौज करना समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। सुन्नम पेंटा के साथ घटी घटना बेहद निंदनीय है। अगर सुन्नम पेंटा ने कुछ गलत कहा तो उसे थाने में शिकायत करना चाहिए था ना कि समाज के नाम पर गाली गलौज कर मारपीट किया जाएं। – कट्टम सीताराम, सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष कोंटा
आरोपी पी पूर्णाचंद नायडू के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट लगना चाहिए। समाज के वरिष्ठ व्यक्ति पर अनर्गल आरोप लगाया गया। दोराला आदिवासी समाज पुलिस प्रशासन से निवेदन करता है आरोपी पर उचित कठोर कार्यवाही किया जाए। – सोयम भीमा, सर्व आदिवासी समाज उपाध्यक्ष