स्टेट बैंक आफ इंडिया का सर्वर हैक, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के सभी ब्रांचों में लेन-देन स्थगित

न्यूजलाइन नेटवर्क , स्टेट ब्यूरो

रायपुर : देश के प्रमुख बैंकों में से एक, भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का आज तड़के सुबह ११ बजे,सर्वर हैक होने जाने से, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य के सभी बैंकों में अचानक लेन-देन रूक गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिपावली के समय भारी मात्रा में लेन-देन पर डाका डालने कुछ अज्ञात हैकरों ने यह कृत्य है ऐसा माना जा रहा है।

वहीं छत्तीसगढ़ के मुंगेली स्थिति ब्रांच के कैशियर दीक्षित ने न्यूज़लाइन नेटवर्क,को बताया कि दोनों प्रदेशों में अचानक सर्वर हैक होकर बैठ गया है,एक दो घंटे में सर्वर रिकवर कर ली जाएगी।

इस बीच एसबीआई के ग्राहकों को त्योहार के समय में भारी किल्लत उठानी पड़ रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!