रामदयाल लोधा, न्यूज़लाईन नेटवर्क, खिलचीपुर, मध्य प्रदेश :
राजगढ़ में नर्सिंग कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम में शिलापट्टी पर नाम नहीं होने पर भड़कते जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्र सिंह सोंधिया- विपक्ष के नेता हैं, इसलिए अपमान होता है मेरा अपमान इसलिए करते हैं मेरा अपमान इसलिए करते क्योंकि यहां मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है जिला पंचायत अध्यक्ष जब स्टेज पर बैठने को बोला तो,कहा मैं यही नीचे बैठूंगा क्योंकि मैं विपक्ष का हूं जैसे ही जिला पंचायत अध्यक्ष नीचे बैठे तो राजगढ़ जिले के कलेक्टर एवं स्वतंत्र प्रभार मंत्री गौतम टेटवाल स्टेज उतरकर जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्र सिंह उठा करके स्टेज पर ले जाया गया चंद्र सिंह सोंधिया बोले कि मैं भी जिला पंचायत अध्यक्ष हूं मैं भी जनप्रतिनिधि हू सत्ता होया विपक्ष जनप्रतिनिधि का बराबर होता है फिर मैं भी जिला पंचायत अध्यक्ष हू