नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड  बीना परियोजना के खदान क्षेत्र में लाखों की चोरी, सुरक्षा विभाग संदेह के घेरे में।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) बीना परियोजना में डीजल व कबाड़ चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जा रहा है कि परियोजना के खदान में सक्रीय हुए डीजल व कबाड़ माफिया परियोजना को लाखों का नुकसान पहुंचा रहे है। वैसे भी एनसीएल बीना परियोजना कोयले को लेकर काफी चर्चित था अब खदान छेत्र में डीजल व कबाड़ माफिया भी काफी सक्रीय हो गए हैं। इसे परियोजना के सुरक्षा अधिकारी की निष्क्रियता कहे या मिलीभगत, वजह चाहे जो भी हो लेकिन सुरक्षा से जुड़े उक्त अधिकारी के चलते परियोजना को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

बतादे कि विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिम्मेदारों की मिली भगत ने सुरक्षा विभाग घेरे को तार-तार कर बड़े मशीनों के केबिल से लेकर लाखों रुपये के बहुमूल्य कलपुर्जे व पार्ट्स कबाड़ चोरों के हवाले किया जा रहा हैं। खदान से चोरी कराकर माफियाओं से मोटी कमाई करने वाले सुरक्षा विभाग के जिम्मेदारों की कलई अब धीरे धीरे खुलने लगी हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!