गुरमुरा में कन्या विद्यालय के पास देशी शराब की दुकान को लेकर लोगों में नाराजगी, अन्यत्र खोलने की मांग।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा में मनमाने ढंग से देशी शराब की दुकान चलाई जा रही है और वहीँ प्रशासन मौन धारण किए हुए हैं। इसी क्रम में बतातें चलें कि शनिवार को गुरमुरा हाइवे से 100 मीटर की दूरी पर स्थित देशी शराब की दुकान रात लगभग 11:00 बजे तक खुली रही और शराब लेने वालों की तांता लगा रहा।

मिली जानकारी के अनुसार वही बगल में देवी जागरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम छठ पूजा के अवसर पर आयोजित किया गया था। जिसके क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा लगभग ग्यारह बजे पुलिस को सूचना दी गई कि बगल में देशी शराब की दुकान खुली है और शराब बेची जा रही हैं जिसके क्रम में पुलिस मौके पर पहुंची तो शराब के दुकान पर शराब लेने वालों की भीड़ लगी हुई थी जिसे प्रशासन द्वारा शराब की दुकान को बंद कराया गया।

वहीँ स्थानीय लोगों ने खुले शराब की दुकान को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि यहां पर कैसे अधिकारी देशी शराब की दुकान खोलने का आदेश दे दिए जबकि कुछ ही दूरी पर उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय है और कुछ ही दूरी पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है।स्थानीय लोगों ने बताया कि दिन में लोग यही बैठ कर शराब पीते हैं और रोड पर गाली देते हुए जाते हैं । जिससे आने जाने वाले महिलाएं एवं बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों ने खुली देशी शराब की दुकान को जांच कराने के साथ ही अन्यत्र जगह पर खुलवाए जाने की मांग की ताकि बच्चों के भविष्य के साथ महिलाओं को आने जाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

error: Content is protected !!