ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। चोपन विकास खण्ड के अन्तर्गत गुरमुरा में शनिवार को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ पूजा महापर्व के अवसर पर छठ पूजा सेवा समिति ने देवी जागरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें भारी संख्या में लोग कार्यक्रम का लुप्त उठाए।
वही कार्यक्रम का उद्घाटन समिति के पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने फीता काट कर किया और बताया कि 2009 में महापर्व छठ पूजा के लिए छठ घाट का नीव स्व0 रामचन्द्र जायसवाल, मनोज पटेल एवं राजाराम गौड़ चार लोग मिलकर गुरमुरा में रखा गया और उसी समय छठ पूजा सेवा समिति भी बनाई गई। उस समय केवल मात्र चौदह महिलाओं ने छठ पूजा महापर्व की घाट पर शुरू किया था और छठ मईया की कृपा से आज गुरमुरा छठ घाट पर लगभग 250 सौ की संख्या से ज्यादा महिलाओं ने छठ पूजा महापर्व संपन्न किया और तीन साल से समिति का कार्य भार स्व0 रामचन्द्र भाई के छोटे सुपुत्र सोनू जायसवाल ने संभाला है और समिति के अध्यक्ष सोनू जायसवाल के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी अच्छे ढंग से कार्य कर रहे हैं, हम इनसे आशा करते हैं कि आगे भी ऐसे ही समिति के द्वारा अच्छे से कार्यभार चलता रहेगा और उन्होंने ने इस अवसर पर कहा कि गार्जियन स्वरूप स्व0 भाई रामचन्द्र का न रहना बहुत बड़ी कमी महसूस होता है।
वही कार्यक्रम में लगभग दस से पन्द्रह किलोमीटर से लोग जुटकर देवी जागरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुप्त उठाया देवी जागरण में हनुमान जी भगवान शिवशंकर पार्वती एवं राधा कृष्ण की झांकी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही मनोज जायसवाल, परमहंस पटेल, संजय केसरी, मनीष सिंह एवं राजाराम द्वारा छठ पूजा सेवा समिति के पदाधिकारियों को समिति का आई कार्ड का गले में पहना कर सम्मानित किया गया और ढेर सारी शुभकामनाएं बधाई दिया गया। इस अवसर पर छठ सेवा समिति के अध्यक्ष सोनू जायसवाल, उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उज्जवल पटेल, कोषाध्यक्ष अजीत केसरी, महामंत्री मनीष पनिका संचालक अशोक गौड़, संगठन मंत्री राकेश गौड़, संयोजक सूरज अग्रहरि, मुख्य सचिव जय सूर्या पनिका, सचिव विजय गौड़, गौतम पनिका, मनीष सिंह, मनोज जायसवाल, मनोज पटेल, राजाराम गौड़ इत्यादि लोग मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।