
ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। एनटीपीसी के 50 वर्षों के जश्न के उपलक्ष्य में एनटीपीसी सिंगरौली में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड की चर्चित प्लेबैक सिंगर ममता शर्मा ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। ममता ने प्रसिद्ध हिंदी गानों पर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। उनका हर गाना कार्यक्रम में विविध रंग भरने का काम कर रहा था, और दर्शक हर गीत के साथ झूम उठे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और एनटीपीसी गीत से हुई। इसके बाद गणपति वंदना के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आगाज हुआ। तत्पश्चात् मुंबई से आए सिंगर प्रज्योत सिंह ने अपने लोकप्रिय गानों “दिल से रे” और “तू जो मिला” से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद स्थानीय कलाकार साहिल मिश्र ने शंकर महादेवन द्वारा कंपोज़ किए गए गाने “मितवा कहे धड़कने तुझसे क्या?” का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे श्रोताओं से अपार सराहना मिली। कार्यक्रम में ममता शर्मा ने नए-पुराने कई लोकप्रिय गाने गाए जिसने समूचे जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मौजूद आम दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में एनटीपीसी की 50 वर्षों की सफलता को धूमधाम से मनाते हुए सांस्कृतिक विविधता और ऊर्जा के उत्साह को दर्शाया गया।
परियोजना प्रमुख राजीव अकोटकर ने अपने सम्बोधन में सभी को एनटीपीसी के 50 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने एवं सहयोग व समर्पित भाव से योगदान देने के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही एनटीपीसी की गौरवशाली उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस भव्य आयोजन में एनटीपीसी की उर्जांचल की तीनों इकाइयों के परियोजना प्रमुख, ई.सत्य फणि कुमार, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी विंध्याचल, पंकज मेदीरत्ता, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी रिहंद, राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली, सरोजा फणि कुमार, अध्यक्षा, सुहासिनी संघ, अनीता मेदीरत्ता, अध्यक्षा, वर्तिका महिला मंडल समिति, पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज, सुनील प्रसाद सिंह, डाइरेक्टर, टेक्निकल, एनसीएल, आनंद कुमार सिंह, मेघा पावर परियोजना प्रमुख, आर पी सिंह, हिंडालको रेनूसागर पावर हेड, निशांत अग्रवाल, वीपी, सासन, सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन, एनटीपीसी सिंगरौली, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और आसपास की महिलाएं, पुरुष, बच्चे, और हजारों की संख्या में स्थानीय दर्शक मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन ने किया।