


न्यूज़लाईन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो
नारायणपुर : जिला-नारायणपुर में आयोजित समीक्षा/समन्वय बैठक में विवेकानंद, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान के साथ सुंदरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज,साकेत कुमार पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ, बालाजी राव उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज, पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर पुष्कर शर्मा एवं ITBP, BSF के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि आगामी दिनों में दूरस्थ ओर संवेदनशील क्षेत्रो में बेहतर तालमेल के साथ संयुक्त रूप से नक्सल विरोधी अभियान को संपादित करने हेतु यह संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें नक्सल अभियान को आगामी समय में ओर बेहतर रणनीति के साथ अभियान संचालित करने आवश्यक दिशा-निर्देश ओर मार्गदर्शन किया गया।जिला-नारायणपुर भ्रमण के पूर्व कल प्रातः अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान विवेकानंद, के साथ सुंदरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज,साकेत कुमार पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ & वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बेदरे CRPF camp, जिला-सुकमा पहुँचकर स्थानीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ओर CRPF, CoBRA के अधिकारियों के साथ मिलकर कल बेदरे एरिया में हुए मुठभेड़ के संबंध में अभियान में शामिल अधिकारियों, जवानों से रूबरू होकर अभियान की समीक्षा की गई ।आगामी समय में नक्सल विरोधी अभियान पर प्रभावी कार्यवाही, नियंत्रण तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयो पर हुई व्यापक चर्चा ।