कोन थाना प्रभारी द्वारा एडीओ पंचायत एवं सचिव के साथ की गई  बैठक।

न्यूज़ लाईन नेटवर्क राजन जायसवाल कोन सोनभद्र।


कोन ।सोमवार को कोन ब्लॉक परिसर में थाना प्रभारी कोन लक्ष्मण पर्वत द्वारा ऑपरेशन दृष्टि अभियान के तहत ब्लॉक परिसर में एडीओ पंचायत एवं सचिव के साथ बैठक कर सी सी टीवी कैमरा लगाए जाने हेतु मीटिंग की गई । एवं आवश्यक सुझाव दिया गया। वहीं पर गैवन्ती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज महिउद्दीनपुर कोन में जाकर बालक और बालिकाओं को शक्ति मिशन अभियान के तहत केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजना जैसे महिला सुरक्षा हेतु1090 ,181,1098,112 आदि के बारे में तथा साइबर क्राइम से संबंधित टोल फ्री नंबर1930 और यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दिया गया व इंडियन बैंक रामगढ़ में खाता धारकों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया गया ।। अपराध पर रोकथाम के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जिले के अधिकांश प्रमुख हिस्सों को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है। इसके बावजूद पुलिस लगातार गश्त करती रहती है, ताकि जनता को भयमुक्त होने का एहसास हो और किसी तरह के अपराध को रोका जा सके। लोगों से भी अपील किया कि किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति को देखें तो तत्काल पुलिस को सूचित करके जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करें। पैदल के गश्त के दौरान एसपी को कई जगहों पर संकरी सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े किए गए वाहन मिले, जिनका उन्होंने मौके से चालान कराया। चालान के दौरान हड़कंप मच गया। इस मौके पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद सहित कोतवाल महेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज रामकुमार दुबे आदि रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!