थाना पिपरी को मिली बड़ी सफलता: चोरी का 37 टन कोयला व एक अदद बरामद ।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र, द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देशन में दिनांक 15 नवंबर 2024 को खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन मोड़ रेनुकूट से 100 मीटर आगे सड़क पर कस्बा रेनुकूट में, एक अदद ट्रक नं0 UP64BT4977 मय चोरी का कोयला 37 टन के साथ, खान निरीक्षक मनोज कुमार जनपद सोनभद्र व प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, उ०नि० नरेन्द्र कुमार राय, हे0का0 योगेन्द्र यादव, मय सरकारी वाहन संख्याः UP64G0317 सूमो गोल्ड मय हे०का०चा० सुरेश यादव द्वारा बरामद/गिरफ्तार कर थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 153/23 धारा- 303(2),317(2),61 BNS व 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ती नुकसान निवासरण अधिनियम, 4/21 खान खनिज अधिनियम बनाम 1. वाहन चालक अतवारी लाल भारती पुत्र श्री लाल बहादुर भारती निवासी कुलडोमरी खोड़िया अनपरा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र-22 वर्ष, 2. वाहन स्वामी पंकज कुमार जायसवाल पुत्र श्री लालमणि जायसवाल निवासी आदर्श नगर औड़ी मोड़ अनपरा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र-36 वर्ष, व 3. सुनील पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात व अन्य संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता:- अतवारी लाल भारती पुत्र लाल बहादुर भारती निवासी कुलडोमरी खोड़िया अनपरा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र-22 वर्ष

बरामदगी का विवरण:-

अभियुक्त के कब्जे से एक अदद ट्रक नं0 UP64BT4977 मय चोरी का कोयला 37 टन।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:-

मु0अ0सं0-153/23 धारा-303 (2), 317 (2), 61 BNS व 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ती नुकसान निवासरण अधिनियम, 4/21 खान खनिज अधिनियम थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-

1. प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह,

2. खान निरीक्षक मनोज कुमार,

3. उ0नि0 नरेन्द्र कुमार राय,

4. हे0का0 योगेन्द्र यादव,

5.हे0का0चा० सुरेश यादव, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र।

Leave a Reply

error: Content is protected !!