न्यूजलाइन नेटवर्क कमालगंज फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद विकास खंड कमालगंज के ग्राम चुरसाई में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन गोविन्द राजपूत के आवास पर पाली हरदोई के कथाव्यास पं देवेश मिश्रा जी महाराज ने भगवान की परमसुखद पावनमयी कथाओं में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव , पूतना वध , माखन चोरी , गोवर्धन पूजा आदि कथाओं का मनोहारी वर्णन किया है , पूज्य कथावाचक मिश्रा जी ने अपने श्रीमुख से आज बताया कि कुपित इन्द्र ने घनघोर वर्षा करके बृजमंडल को डुबोने के लिए पुरजोर कोशिश की लेकिन सात बर्ष की अवस्था में ही भगवान कन्हैया ने अपने नख पर गोवर्धन को धारण करके सभी को बचाकर बृजमंडल का बाल बांका भी नहीं होने दिया , जो भी भगवान की शरण में चला जाता है उसका कभी भी बाल बांका नहीं होता है उन्होंने गाते हुए सुनाया ,, मैं हूं शरण में तेरी संसार के रचैया , कश्ती मेरी लगादो उस पार ओ कन्हैया । संगीत मयी कथा में उनका साथ दे रहे ढोलक पर जगदीश जी , घड़ा पर चन्द्रपाल जी , मंजीरा वादक चन्द्रपाल राजपूत और नित्य पूजन करवाते पं राजकिशोर शुक्ला व कथा आयोजन की व्यवस्था में रामाधीन राजपूत , भीमसेन राजपूत, लक्ष्मन सिंह राजपूत , सूरज सिंह राजपूत , गोविन्द राजपूत , अनमोल राजपूत , बी पी सिंह राजपूत , मदनलाल शास्त्री , शास्त्री अर्पित राजपूत , पूर्व प्रधान अरविन्द राजपूत आदि व्यवस्था संभालते हैं ।