बाइकों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने को हुई बैठक,बाइक मैकेनिकों को रजिस्टर मेंटेन करने के आदेश

न्यूजलाइन नेटवर्क कमालगंज

फर्रुखाबाद सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय की अध्यक्षता में थाने में बाइक मिस्रियों के साथ बैठक आयोजित की गई।बाइक मिस्रियों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने वालों का रिकॉर्ड रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए।बैठक में बाइक मिस्रियों को निर्देशित किया गया कि उनके पास आने वाली बाइकों का रिकॉर्ड एक रजिस्टर पर बनाएं जिन बाइकों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है।बैठक के संबंध में क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने बताया कस्बा कमालगंज क्षेत्र के सभी बाइक मिस्रियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें उन्हें बताया गया कि उनके पास जो बाइक आती हैं और यदि उन बाइकों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है।तो उन बाइक मालिकों को इस संबंध में अवगत कारएं और एक रजिस्टर बना लें कि ऐसे कितने लोग हैं जिनकी बाइकों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है।और उनकी बाइकों का फोटो खींचें लेंगे, हम लोग उनसे संपर्क करेंगे और उन्हें एक हफ्ते का समय देंगे।ताकि वह अपनी बाइकों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगा सकें।यदि इसके बावजूद भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाते हैं, तो उनके खिलाफ एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के संबंध में जागरूक करना है।जिससे कि होने वाली घटनाओं को रोका जा सके।खासतौर से झपट्टे मारी का अपराध है और यदि कोई एक्सीडेंट हो जाता है, उसका मोबाइल स्विच ऑफ होता है और नहीं खुल पाता है।ऐसे उस गाड़ी की नंबर प्लेट से उसे व्यक्ति के लोकल स्थान को ट्रेस करके समय से सूचना दे दी जाए।ताकि पुलिस उपचार हेतु जल्दी से जल्दी समय से उसके पास पहुंच सके।

Leave a Reply

error: Content is protected !!