धर्मेंद्र मिश्रा ब्यूरो प्रमुख
न्यूज लाइन नेटवर्क प्रतापगढ़
जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय सभागार में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत सम्पादित कराये जा रहे विभिन्न कार्यो की समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन हेतु नामित एजेंसियों के प्रोजेक्ट मैनेजर/प्रतिनिधियों से जनपद में संचालित सभी परियोजनाओं के बारे में बिंदुवार जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्ण/अपूर्ण परियोजनाओं की जानकारी ली तो पाया गया कि पाइप लाइन बिछाने की प्रगति धीमी है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि पाइप लाइन बिछाने के कार्यो में तेजी लाये और इसी वर्ष कार्य को पूर्ण किया जाये। अधिशासी अभियन्ता जल निगम ने बताया कि 32 परियोजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित से जानकारी ली कि सभी घरों में पानी पहुॅचा की नही तो बताया गया कि 70 प्रतिशत घरों में पानी पहुॅच गया है और कुछ कमियों के कारण अन्य घरों में पानी पहुॅचने अवशेष रहे गये है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि खण्ड विकास अधिकारियों जल जीवन मिशन के तहत कार्यो का निरीक्षण करायें करें और जो भी कमियां है उसे दूर करायें जिससे लोगों के घरों तक पानी पहुॅच सके। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए की सभी परियोजनाओं का कार्य अति शीघ्र पूर्ण किया जाए, सभी घरों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन से जोड़ा जाए कोई भी गांव, मजरा अथवा घर कनेक्शन से छूटने न पाए तथा पाइपलाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़कों को शीघ्र अति शीघ्र रिपेयर किया जाए। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के प्रचार प्रसार हेतु नामित संस्थान के प्रतिनिधियों के कार्यो की जानकारी ली तो पाया गया कि नामित संस्थान के भुगतान काफी दिनों से लम्बित है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी कार्यो की जानकारी प्राप्त करके भुगतान की कार्यवाही की जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्राप्त हो रही जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जो भी प्रोजेक्ट के कार्य उसे जल्द से जल्द कराया जाये और प्रोजेक्ट के जो भी कार्य किये जाये उसकी रिपोर्ट सही एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से दी जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता जल निगम अजय कुमार उपाध्याय सहित कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर/प्रतिनिधि व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।