केन्द्रीय खनन राज्यमंत्री के अध्यक्षता में आकांक्षी जिला की बैठक आयोजित, नीति आयोग के पैरामीटर के तहत शत प्रतिशत कार्य कराने के निर्देश।
ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। नीति अयोग के निर्धारित पैरामीटर के तहत निर्धारित बिंदुओ की पूर्ति किया जाये तथा पात्र हितग्राहियों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित किया जाये। उक्त आशय का निर्देश केन्द्रीय खनन राज्यमंत्री सतीश चंन्द्र दुबे के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आकांक्षी जिला के बैठक के दौरान जिलाधिकारियों को दिया गया।बैठक में राज्यमंत्री राधा सिंह मंत्री, सासंद डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक रामनिवास शाह, विधायक राजेन्द्र मेश्राम, विधायक विश्वामित्र पाठक, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता के उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में आकांक्षी जिले की समीक्षा करते हुयें केन्द्रीय मंत्री ने निर्देशित किया कि टीकाकरण शत प्रतिशत हो। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड विश्व की सबसे बडी स्वास्थ्य स्कीम है। कोई भी पात्र हितग्राही इसके लाभ से वंचित न रहे। वही स्वास्थ्य पोषण की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया है कि निर्धारित पैरामीटर के तहत शत प्रतिशत प्रसव चिकित्सालयों में ही कराया जायें। गर्भवती महिलाओं को शत प्रतिशत पोषण आहार उपलब्ध कराने के साथ ही इनकी नियमित स्वास्थ्य जांच भी कराया जायें तथा ऐसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहां पर चिकित्सको की कमी है। वहां पर टेलीमेडिसन की व्यवस्था हर हाल में करें। साथ ही माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था किया जाये। ताकि प्राथमिक स्तर से ही शिक्षा में सुधार हो सके। इस दौरान विभाग प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ आगामी सत्र में हो:- केन्द्रीय मंत्री ने आधारभूत संरचनाओं की समीक्षा करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो आवास जिलें पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया गया है। उनमें से लक्ष्य के अनुरूप अधिकांश आवास पूर्ण कर लिए गये है। जिसके लिए उन्होने जिला प्रशासन को बधाई दी तथा निर्देश दियें अपूर्ण आवासो को समय पर पूर्ण कराये। उन्होने नगरीय क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवासों की जानकारी ली। जिला अंतर्गत प्रगति रत एवं प्रस्तावित योजना जल निगम मर्यादित की समीक्षा किया। केन्द्रीय मंत्री ने डीएमएफ फण्ड से निर्मित विकास कार्यो की जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि विकास कार्यो को समय पर पूर्ण कराएं तथा मेडिकल कालेज का शुभारंभ आगामी सत्र से कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने उर्जा विभाग एवं महिला बाल विभाग के कार्यो एवं योजनाओं के क्रियान्वयन का समीक्षा किया।