ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। अनपरा थाने के प्रभारी निरीक्षक बड़ी घटनाओं में भी एफआईआर के जगह एनसीआर और कई मामलों में केस न लिखकर मामला टरकाने की प्रवृत्ति थी जो आखिरकार उन पर भारी पड़ गयी। एक पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने उन्हें चेतावनी देते हुए पीड़ित व्यक्ति की तत्काल प्राथमिकी लिखने का निर्देश दिया था लेकिन उन्होंने पुलिस अधीक्षक के आदेश को गंभीरता से नहीं लिया और प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इसे घोर लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी पंकज पाण्डेय को लाइन हाजिर कर दिया है।
क्या बोले पुलिस अधीक्षक :- पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि “एक पीड़ित का मुकदमा नहीं लिखा जा रहा था। इसको लेकर उनको पीड़ित का मुकदमा लिखने के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने मुकदमा दर्ज नहीं किया। जिसको लेकर कार्य में लापरवाही मानते हुए प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है।”