मैराथन धावक गजेंद्र ने वेट- -लिफ्टिंग में भी कमाल दिखाया

न्यूजलाइन नेटवर्क , कांकेर ब्यूरो

कांकेर : गोविंदपुर काँकेर निवासी सुप्रसिद्ध मैराथन धावक गजेंद्र यादव ने बस्तर ओलंपिक में भारोत्तोलन अर्थात वेट- लिफ्टिंग में भी कमाल दिखाते हुए कांस्य पदक हासिल कर दिखाया है। पुरस्कार वितरण समारोह में काँकेर क्षेत्र के विधायक आशाराम नेताम तथा काँकेर ज़िले के कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर भी उपस्थित थे, जिन्होंने बधाइयां देकर गजेंद्र यादव के उज्जवल भविष्य की कामना की। गजेंद्र यादव को पुलिस- प्रशासन तथा समस्त सरकारी कर्मचारी संगठनों के साथ-साथ आम जनता से भी बहुत बधाइयां प्राप्त हो रही हैं ।

उल्लेखनीय है कि गजेंद्र यादव मूलतः 42 किलोमीटर मैराथन के अखिल भारतीय ख्याति प्राप्त धावक हैं, जिन्होंने देश-विदेश प्रदेश से अनेक पुरस्कार सम्मान प्राप्त किए हैं। अब पहली बार उन्होंने वेट लिफ्टिंग में भी शामिल होकर अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया है और कांस्य पदक हासिल कर दिखाया है। गजेंद्र यादव स्वयं अच्छे खिलाड़ी होने के साथ ही अपने अपने गांव, शहर के बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण देने का कार्य भी कर रहे हैं ताकि इस क्षेत्र से भविष्य में अनेक खिलाड़ी तैयार हो सकें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!