भइया ज़रा देख कर चलो आगे नहीं पीछे भी पीछे नहीं आगे भी

भदोही ब्यूरो एजाज़ अहमद न्यूज लाईन नेटवर्क

इस समाचार से पहले भी इसी न्यूज लाईन नेटवर्क के समाचार के द्वारा दुर्घटना रहित सफर करने को लेकर न्यूज आप सभी लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया था उसी समाचार से संबंधित एक दुर्घटना जो कि बीती रात को आंखों देखा हाल आप सभी लोगों से शेयर किया जा रहा है ।

देर रात लगभग 11 बजे के आस पास हाईवे ब्रिज के पास ट्रैकों को जो कि प्रशासन द्वारा नो एंट्री की वजह से रोक गया था चूंकि विवाह समारोह की भीड़ गाड़ियों का रेला बारात में जल्दी पहुंचने के लिए आतुर गाड़ी ड्राइवर अपना आप खो चुके है प्रति दिन दिन भर बारातियों के साथ सफर और रात में भी बारातियों के साथ लंबे सफर ने उनको थका डाला है ऊपर से शराब पीकर गाड़ी चलाना वो थकावट के साथ तो नींद के लिए सोने पर सुहागा साबित हुआ।

खड़ी लोडेड ट्रक में एक चार पहिया वाहन पूरी स्पीड के साथ जा घुसा और उसमें जवान और बुजुर्ग सभी मछली की तरह तप रहे थे किसी का नाक तो किसी का मुंह तो किसी के पैर तो किसी के सर से खून निकल रहा था, अब उनसे कौन पूछे कि पीकर चलाने से सारी जल्दी देरी में बदल गई कि नहीं। उस वक्त सारी जल्दी वहीं पर धरी की धरी रह गई, अब बाकी रहा गया था सिर्फ प्रशासन एम्बुलेंस और डॉक्टर्स का कार्य।

Leave a Reply

error: Content is protected !!