महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में संविधान दिवस पर शपथ ग्रहण और विचार मंथन।

संवाददाता– शक्तिनगर

शक्तिनगर/सोनभद्र। महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर में “राष्ट्रीय सेवा योजना” के तत्वावधान में 26 नवंबर 2024 को “संविधान दिवस” के शुभ अवसर पर स्वयंसेवकों सहित अनेक छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भारतीय संविधान का शपथ लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गाँधी के मूर्ति पर माल्यार्पण से हुआ। डाॅ. विनोद कुमार पाण्डेय (कार्यक्रम अधिकारी) द्वारा भारतीय संविधान के ‘प्रस्तावना’ बाचन के साथ सभी सहभागियों को संविधान का शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रभाकर लाल ने किया। आयोजन में शिक्षक डॉ महेश कुमार श्रीवास्तव, डाॅ. अविनाश कुमार दूबे, प्रशांत कुमार विश्वकर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भी अपनी बौद्धिक सक्रियता से सभी का ध्यान आकर्षित किया। उपस्थित सहभागियों के प्रति आभार और धन्यवाद ज्ञापन का कार्य श्रीमती अजय लक्ष्मी ने किया। इस दौरान पूनम, खूशबू,नेहा, हर्षिता, शिखा, अनामिका, मनीष, आशुतोष का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!