एनसीएल ब्लॉक-बी परियोजना ने पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। सोमवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की ब्लॉक–बी परियोजना एवं मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डी. ए. वी. विद्यालय, ब्लॉक–बी में आयोजित हुआ। इस दौरान संजीव मेहरा, क्षेत्रीय अधिकारी, मध्य प्रदेश प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड, सिंगरौली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में उपस्थित विद्यार्थियों को प्रदूषण के हानिकारक दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी से अपने–पास के क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए जन मानस को जागरूक करने हेतु आह्वान भी किया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण विषय पर क्विज, पेंटिंग एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी एवं विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी (ब्लॉक–बी), समीर कुमार कुंडू बतौर विशिष्ट अतिथि एवं स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) मोहम्मद फहद, नोडल अधिकारी (पर्यावरण), तथा नोडल अधिकारी (सीएसआर) भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!