जिला संवाददाता-अंकित कुमार पाठक
घोरावल/सोनभद्र। जनपद के घोरावल थाना क्षेत्र के सोतिल गांव में कुएं में गिरने से मासूम बच्ची की मौत हो गई। बुधवार को मिली सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोपहर बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि सोतिल गांव की रहने वाली प्रियंका विश्वकर्मा 5 वर्ष पुत्री धीरेंद्र विश्वकर्मा की मौत हुई है। एसएचओ ने बताया कि परिजनों के बताए अनुसार सोमवार को रात प्रियंका अपने घर के पड़ोस में ही आई बारात में शामिल होने गई थी।
रात में खाना पीना खाकर घर लौट रही थी। जैसे ही वह अपने घर लौट रही थी कि घर के दरवाजे पर स्थित कुएं में रात में अंधेरे के वक्त गिर पड़ी। रात में वह घर नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हो गए। अगली सुबह मंगलवार पूरे दिन उसकी तलाश में जुटे रहे लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
बुधवार की सुबह कुएं में उसका शव उतराया दिखा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल मयफोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।