डिप्टी व्यूरो सोनभद्र
चोपन/ सोनभद्र। दिनांक 27 नवंबर 2024 को मु0अ0सं0 514/24 धारा 8/20/29/60 NDPS ACT थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र से सम्बन्धित फरार व वांछित अभियुक्त अभय मालवीय पुत्र रामदरस मालवीय व रामदरस मालवीय पुत्र स्व0 रामप्यारे निवासीगण लोहदी कला थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर के घर व कचहरी तथा तहसील व सर्वजनिक स्थानों पर प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया द्वारा धारा 82 सीआरपीसी (उद्घोषणा की नोटिस) चश्पा कर नियमानुसार मुनादी करवाई गयी।