फ्लाई ऐस एव्ं कोल ट्रासपोर्टेशन को लेकर जिलाधिकारी का संयुक्त समीक्षा बैठक हुआ संपन्न।

ब्यूरो रिपोर्ट।

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। फ्लाई ऐश एवं कोल ट्रांसपोर्टेशन को लेकर जिला अधिकारी सोनभद्र एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र की अध्यक्षता में हुई विगत मीटिंग की समीक्षा बैठक करने हेतु एनटीपीसी शक्तिनगर के गेस्ट हाउस में एसडीएम दुद्धी व सीओ पिपरी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा बैठक में पाया गया कि विगत एक माह पूर्व मीटिंग में सर्वसम्मती लिए गए निर्णय में कोई उल्लेखनीय प्रगति एनटीपीसी, लैंको एनसीएल व सड़क विभाग द्वारा नहीं की गई है।

केवल औड़ीमोड़ से लेकर शक्ति नगर तक सड़क के किनारे साफ सफाई के कार्य में कुछ सुधार हुआ है तथा राज्य सड़क निर्माण विभाग द्वारा कुछ जगहों पर यातायात चिन्ह लगाए गए हैं साथ ही सभी कंपनियां केवल उन्हें वाहनों पर माल लोड कर रही हैं जो नियम अनुसार सभी कागजातों से सही है एनटीपीसी शक्तिनगर व विंध्यनगर से निकलने वाली राखड़ हेतु पुन निर्देशित किया गया की तौल कांटा सही कराकर तौल पर्ची के साथ ही गाड़ियां फ्लाई ऐश बाइक से निकले।

उपस्थित ट्रांसपोर्टर एवं सभी कंपनियों के डिस्पैच ऑफिसर, डीजीएम फ्लाई ऐस आदि से यह अनुरोध किया गया कि लोडिंग पॉइंट पर आए हुए सभी ड्राइवर को यातायात नियमों से जागरुक एवं संवेदनशील करें उन्हें बताएं कि हाथी नाला से अनपरा तक के मार्ग में ओवरटेक ना करें। लोडेड गाड़ी को निकालने हेतु पास दे व प्रेशर हॉर्न का प्रयोग ना करें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!