रिपोर्ट – ललितेश कुशवाहा, भरतपुर
मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए नाम दर्ज मुकदमा कराया दर्ज
डॉग स्क्वायड और एफ एस एल टीम ने हत्या मामले की जांच पड़ताल की
21 दिसंबर को खेत में क्यारी बनाते समय हुआ था हादसा
भरतपुर – जिले में सनसनीखेज मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है.तीन दिन पहले खेत में क्यारी बनाते समय ब्लास्ट होने से घायल हुए किसान ने जयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.रिपोर्ट में किसान की मौत ब्लास्ट की चपेट में आने से नहीं बल्कि गोली के छर्रे लगने से हुई है.सेवर थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर एफ एस एल की टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से सबूत जुटाए है.मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए नाम दर्ज मुकदमा दर्ज कराया है साथ ही आरबीएम अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है।
सेवर थाना क्षेत्र स्थित गांव बगदारी निवासी पुष्पेंद्र ने बताया कि ताऊ जी की पीछे से किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है.20 दिसंबर दोपहर को ताऊजी मुंशी खेत में क्यारी बना रहे थे.उसी दौरान एक तेज धमाका हुआ और ताऊजी घायल हो गए.धमाके कि आवाज सुनकर अन्य किसान मौके पर पहुंचे.सूचना पर हम लोग भी पहुंचे 108 एंबुलेंस की सहायता से आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया.जहां आईसीयू में शिफ्ट किया और गंभीर हालत में 21दिसंबर को शाम को जयपुर रैफर किया गया. जहां 22 दिसंबर 5 बजे ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया.उनका बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया.पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दाएं हिस्से में गोली के छर्रे मिले है.जिससे मौत होना पाया गया है.
थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वहां ब्लास्ट और छर्रे जैसे कोई सबूत नहीं मिले. आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन लोगों ने कहा कि धमाके की आवाज तो आई थी लेकिन कोई व्यक्ति नजर नहीं आया.किसान ने जयपुर में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.मृतक के बेटे ने हत्या की आशंका जताते हुए पास ही स्थित बेड़ियां बस्ती के लोग मनोज, कालू उर्फ अर्जुन,राजेंद्र , शिवा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है..
डॉग स्क्वायड टीम की मदद से जांच करने के साथ एफ एस एल टीम ने मौके पर पहुंचकर के सबूत एकत्रित किए हैं.मृतक किसान की लाठी,जूता, पाइप और कपड़े के साथ फावड़े को भी पुलिस ने जांच के लिए अपने कब्जे में लिया है. इस मामले ने सभी को हैरान करके रख दिया है. हर किसी की समझ से परे यह मामला है. अब देखना होगा पुलिस कब तक इस मामले की तह तक पहुंच पाती है.