ओबरा नगर पंचायत में ब्यप्त भ्रष्टाचार के बावत भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

डिप्टी व्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र

रॉबर्टसगंज/सोनभद्र। ओबरा नगर पंचायत में में ब्याप्त भृस्टाचार को लेकर पूर्व सभासद् भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के मण्डल उपाध्यक्ष मनीष विश्वकर्मा ने छ: सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमुख मुद्दा, 1- ओबरा नगर पंचायत के वार्ड 15 में न्यू कॉलोनी श्रीराम नगर में दो वर्ष पूर्व लगाये गये खडंजे को हटाकर नया सीसी रोड निर्माण कर सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया, 2- अधूरा नगर के सभी वार्ड में खराब पड़े हैंडपंप और रिबोर् की सूचना एकत्र करके तत्काल बनवाया जाए, 3- ओबरा नगर के सभी वार्ड के नालियों की सफाई करवाया जाए, 4- ओबरा नगर के मनमानी नियुक्ति पर तत्काल कार्रवाई किया जाए सभासदों के घरके व करीबियों को दिया गया जो अन्य लोग को भी नहीं मिल सकता है क्या जो इसके काबिल है, 5- ठंड के दृष्टिगत पूरे नगर में अलाव जलाने की ब्यवस्था की जाए इससे किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए, 6- नगर के सभी वार्ड में कंबल वितरण कराने की मांग किया है। जिसके क्रम में भाजपा नेता वीरेंद्र मित्तल ने आरोप लगाया है कि श्रीराम नगर में दो वर्ष पूर्व खडंजा का निर्माण कराया गया था जिसका अभी वर्तमान में धन राशि निर्गत किया गया। उन्होंने संबंधित से सवाल किया है कि क्या खडंजा का गुणवत्ता इतनी खराब थी कि उसे हटाकर तत्काल सीसी रोड बनवाना पड़ा आखिर इस निर्माण कार्य में किसकी जिम्मेदारी रही होगी जो कि स्वत:जाँच का विषय है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!