“राष्टीय सनातन सेना” ने राष्टीय महासचिव पद पर मजदूर नेता आदित्य मिश्र को किया नियुक्ति।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। आदित्य नारायण मिश्र, भारतीय मजदूर संघ (असंग. क्षेत्र) काशी प्रांत के प्रभारी को राष्ट्रीय सनातन सेना का राष्ट्रीय महासचिव पद पर नियुक्ति की गई है। नियुक्ति की सूचना केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली से आदित्य नारायण मिश्र को दूरभाष /फोन द्वारा दिनांक 28 नवंबर 2024 को दिया गया है। उन्हें यह सलाह भी दिया गया है कि मुख्यालय आकर अपना पदभार ग्रहण करें और यथाशीघ्र संगठन कार्य में लगकर सनातन सेना को बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। देश के शेष बचे राज्यों में “सनातन सेना” को स्थापित करने की मुहिम को आगे बढ़ाने में अपनी क्षमता, संपर्क और अनुभव का सदुपयोग कर संगठन को अधिकाधिक विस्तार दें।

यह उल्लेखनीय है कि आदित्य नारायण मिश्र लगभग 43, 44 वर्षों से मजदूर संगठन से जुड़कर संगठन चलाने का लंबा अनुभव रहा है।एनसीएल सिंगरौली में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) के महामंत्री, इंटक कोयला फेडरेशन के महामंत्री से लेकर इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैसे गौरवम्मयी पदों पर प्रतिष्ठित रहे हैं। आदित्य मिश्र, स्वच्छ छबि के एक सुशिक्षित, सरल स्वभाव और लोकप्रिय मजदूर नेता की सदैव ही रही है। “सनातन सेना” के राष्ट्रीय महासचिव पद पर नियुक्ति से सारे लोगों में हर्ष व्याप्त है और सब को भरोसा भी है कि संगठन का अच्छा विस्तार होगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!