ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।
सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह के पत्र को संज्ञान में लेते हुये म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल भोपाल व जेल मुख्यालय भोपाल ने सिंगरौली कलेक्टर को पत्र लिखकर जिला जेल सिंगरौली का भवन निर्माण के लिये कम से कम 50 एकड़ भूमि की तलाश के निर्देश दिये हैं।
सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने जिला जेल बैढ़न में महिला जेल निर्माण हेतु मुख्यमंत्री को 01 अगस्त को मांग पत्र प्रस्तुत किया था। जिसमें विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र देते हुये कहा कि सिंगरौली जिले में जिला जेल कार्यरत है। पूर्व में यह तहसील होने के कारण सब जेल श्रेणी की जेल थी। जिसका परिसर मात्र 8 एकड़ भूमि में था।
सिंगरौली जिला बनने के बाद जेल का विस्तार कर उसे जिला जेल बनाया गया। लेकिन वर्तमान में जिला जेल बैढ़न की क्षमता महज 50 बंदियों की थी। उसे 230 किया जा चुका है। फिर भी उसमें 559 बन्दी रखे जा रहे हैं। जिला जेल बैढ़न में रिक्त भूमि नही है। ताकि जेल का विस्तार किया जा सके। इसलिए जिला जेल बैढ़न का विस्तार किया जाये। मॉडल प्रियजन मेन्यूल के मांगों पर नवनिर्माण हेतु 50 एकड़ शासकीय भूमि चिन्हित किया जाए। जेल विभाग भोपाल ने मुख्यमंत्री के पत्र पर सिंगरौली कलेक्टर को आदेशित किया है और कहा है कि शीघ्र तलाश कर अवगत करायें। ताकि म.प्र. हाउसिंग बोर्ड कॉर्पोरेशन निर्माण कार्य शुरू कर सके।