स्ट्रीट चिल्ड्रेन के चिन्हांकन व पुनर्वासन हेतु चलाया गया विशेष अभियान– रामजी यादव।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह के नेतृत्व में जनपद में मानव तस्करी, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मानव तस्करी रोधी इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के संयुक्त टीम द्वारा थाना ओबरा अन्तर्गत कस्बा, सहित विभिन्न स्थानो पर मानव तस्करी एवं बाल भिक्षावृत्ति, रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमे एक नाबालिक बालक उम्र आठ वर्ष को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करते हुए समिति के आदेश से संस्था मे आवासित कराया गया।

रामजी यादव द्वारा बताया गया कि उक्त अभियान के साथ ही स्ट्रीट चिल्ड्रेन के चिन्हांकन व पुनर्वासन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है और सड़क/फुटपाथ पर रहने जैसी परिस्थितियों में रहने वाले ऐसे सभी बच्चों की वास्तविक संख्या का डाटा को बाल स्वराज पोर्टल पर अपडेट किया जा रहा है। ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में चाईल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर (1098) पर काल करके जानकारी लिया जा सकता हैं।

टीम मे जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ डब्ल्यू शेषमणि दुबे, चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट से केसवर्कर रविन्द्र कुमार सिंह थाना मानव तस्करी रोधी इकाई प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव, आरक्षी पंकज कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!