ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। मिशन शक्ति फेज 5.0 के अतंर्गत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन के नेतृत्व में वन स्टाफ सेंटर से केंद्र प्रशासक दीपिका सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक एवं महिला थाना प्रभारी सविता सरोज के द्वारा विंध्य कन्या पीजी कॉलेज उरमौरा में लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl सभी को महिला हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने, अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने के लिए जागरूक कियाl केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह द्वारा कहा गया कि महिला किसी भी फील्ड में पुरुषों से कम नहीं हैं, बेटा बेटी एक समान, बेटी है तो कल है का नारा लगवाया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जानकारी प्रदान की गई। संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमे योजना की बढ़ाई गई धनराशि 25000 के बारे मे एवं स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बाल सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया, साथ ही वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सरकार द्वारा संचालित टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दिया गया। मौकेपर पर जिला बाल संरक्षण इकाई सें ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, विंध्य कन्या पीजी कॉलेज से प्रधानाचार्या अंजलि सिंह एवं अन्य अध्यापकगण के साथ बालिकाएं रही उपस्थित।