न्यूजलाइन नेटवर्क, कवर्धा ब्यूरो
रिपोर्ट – सुनील कुमार दुबे
कवर्धा : अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला कार्यालय से महज १०० मीटर की दूरी पर स्थित मां काली की मंदिर है, जिसे असामाजिक तत्वों के लोगों ने बिती रात में क्षति पहुंचाया। इससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। इस कृत्य को लेकर नगरवासियों का कहना है कि रात में गस्त न करना और पुलिस की निष्क्रियता से असामाजिक तत्वों में संलिप्त लोगों के हौसले बुंलद है। इसके चलते मंदिर को क्षति पहुंचाया गया।
जहां लोगों का 24 घंटा आना जाना होता है, वहां पर भी पुलिस जवानों की अनुपस्थिति से इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। इसी चौक के पास रात में बड़े बड़े हादसे होते हैं। वहीं मंदिर के पीछे चखना सेंटर में शराब का सेवन भी करते है। चखना सेंटरों को छूट मिला हुआ है, जिसके कारण असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। संभव है किसी समाजिक तत्व ने ही माता काली की मूर्ति को खंडित किया हो। इस मामले में कार्रवाई होनी ही चाहिए।