एसी/एस टी आयोग के उपाध्यक्ष से नगर पंचायत की समस्या को लेकर मिला, चेयरमैन संग प्रतिनिधि मंडल

नगर पंचायत दुद्धी की लिंक मार्ग प्रमुख सड़के पूर्ण रूप से हो चुकी है जर्जर।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। दुद्धी नगर पंचायत अंतर्गत जनसमस्याओं को लेकर सोमवार को अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री जीत सिंह खरवार से नगर पंचायत दुद्धी चेयरमैन कमलेश मोहन संग नगर पंचायत स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, व सभासद प्रेम नारायण सिंह सहित तीन सदस्यी प्रतिनिधिमंडल मिलकर बहुप्रतिक्षित/लंबित जर्जर सड़क डीहवार बाबा रोड वार्ड नंबर 02, प्राचीन शिवाजी तालाब अमवार रोड वार्ड नंबर 04, 09 वार्ड संख्या 05 पूर्व मछली गली रोड़, सब्जी मंडी से डिग्री कॉलेज रोड वार्ड 05, कलकल्ली बहरा वार्ड 07 आदि वर्षों से जर्जर सड़क के निर्माण सहित महुआरिया पोखरा सुंदरीकरण आदि संबंधित मांग पत्र अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार को सौंप उक्तकार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने संदर्भित मांग पत्र दिया गया।

नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा चुनाव में नली – गली, सड़क सहित महुआरिया पोखरा, बढ़नीनाला पोखरा आदि का निर्माण कराए जाने का संकल्प पत्र द्वारा घोषणा चुनाव में किया था। जिसे मूर्त रूप जमीन पर दिए जाने हेतु प्रयास तेज कर दी गई है।आम जनमानस भी जर्जर सड़क व नगर के सुंदरीकरण को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष से काफी अपेक्षा किए हुए है। जिसके लिए नगर अध्यक्ष हर संभव प्रयास में जीजान से जुट गए हैं। उधर ज्ञापन प्राप्ति उपरान्त दर्जा प्राप्त मंत्री जीत सिंह खरवार जनहित के मांग को गंभीरता पूर्वक लेकर सरकार से कार्य कराए जाने का पूर्ण आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!