भाजपा मुंगेली जिला सभी 659 बूथों में चुनाव संपन्न कराकर प्रदेश में अव्वल व मॉडल जिला बनने जा रहा – मधुसूदन यादव

न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो

मुंगेली : भारतीय जनता पार्टी मुंगेली जिला सभी 659 बूथों में चुनाव संपन्न कराकर प्रदेश में अव्वल व मॉडल जिला बनने जा रहा है। ये बातें जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने जिला कार्यसमिति की बैठक में कही।
अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय मुंगेली में भारतीय जनता पार्टी के संगठन महापर्व के अंतर्गत मण्डल अध्यक्षों के निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य विषय वक्ता जिला निर्वाचन प्रभारी एवं पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने बताया कि सदस्यता अभियान में छत्तीसगढ़ ने 60 लाख सदस्य बना कर पूरे देश में एक कीतिर्मान स्थापित किया है वहीं मुंगेली जिला ने भी अपना लक्ष्य पूरा कर तथा बूथ स्तर पर 659 बूथों में शत प्रतिशत चुनाव संपन्न कर प्रदेश में पहला जिला बनने का गौरव प्राप्त कर लिया है।

उन्होंने मण्डल अध्यक्षों का चुनाव 10 दिसंबर तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि संगठन महापर्व के अगले चरण में मंडलों में अध्यक्षों के निर्वाचन प्रक्रिया हैं इसके बाद 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जिलाध्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस अभियान को गति देने के लिए जिले से लेकर मंडलों में निर्वाचन अधिकारी ओर सहयोगी पहले ही से नियुक्त किए जा चुके हैं। चुनाव में जिला निर्वाचन प्रेक्षक के रूप में निरंजन सिन्हा की नियुक्ति की गई है। निर्वाचन प्रक्रिया को संगठन के सम्बंधित चुनाव अधिकारियों से समन्वय बना कर संपादित किया जाएगा। जिसमें दावेदारों की सूची का विधिवत संधारण होगा चुनाव प्रक्रिया को समन्वय और आम सहमति बना कर तथा मंडलों में निवासरत वरिष्ठ पदाधिकारियों के विमर्श के आधार पर पूरा किया जाना है। समय- समय पर जिले में गठित निर्वाचन दल का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। श्री यादव ने बताया कि मंडल अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा उम्र सीमा निर्धारित की गई है जिसमें मंडल अध्यक्ष के लिए अधिकतम 45 ओर न्यूनतम 35 वर्ष की उम्र सीमा निर्धारित है, इसी तरह जिलाध्यक्ष पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 60 वर्ष रखी गई है। विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 80% गारंटी को एक वर्ष में पूरा कर लिया गया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की नेतृत्व वाली सरकार अपने सफलतम एक वर्ष पूरा करने जा रही है। अतः इस निमित शासन स्तर पर पखवाड़ा उत्सव मनाया जाएगा जिसमें सभी को अपना योगदान सुनिश्चित करना है। जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने कार्यशाला में स्वागत भाषण किया। पूर्व विधायक एवं जिला निर्वाचन सह प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने संगठन चुनाव समय सारिणी व नियमों की जानकारी दी। संचालन जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता ने तथा आभार जिला महामंत्री गुरमीत सलुजा ने किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन यादव,सह अधिकारी द्वय पूर्व विधायक भूपेंद्र सिंह ठाकुर,विक्रम मोहले,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कोमलगिरी गोस्वामी, राजेन्द्र वैष्णव,धनीराम यादव,शिवप्रताप सिंह,अंजना दास, चंद्रकली पात्रे,प्रेम आर्य,दीनानाथ केशरवानी, लोकनाथ सिंह,विनय पाण्डेय, जिला भाजपा के सभी 9 मंडलों के अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह,शंकर सिंह,सोम वैष्णव,नरेश पटेल,दिनेश साहू,महाजन जायसवाल, प्रदीप मिश्रा, हरिशंकर राजपूत, कैलाश सिंह ठाकुर मण्डल चुनाव अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!