भदोही / रिपोर्टर
आज बार एसोसियेशन के प्रांगण में काफ़ी गहमा गहमी देखने को मिली है। उसी बार एसोसियेशन के प्रांगण में प्रभाकर तिवारी एडवोकेट के गद्दी पर उनके खासम खास रावत जी सभी अधिवक्ताओं को चूरा मटर और जलेबी खिलाकर अधिवक्ताओं एवं आए हुए वादी प्रतिवादियों का मुंह मीठा कराया ।
श्री रावत जी ने बताया कि आप सभी को इस बात की जानकारी देते हुए हमें बड़ा हर्ष व गर्व प्रतीत हो रहा है कि इस बार फिर से बार एसोसियेशन भदोही अध्यक्ष पद हेतु प्रभाकर तिवारी एडवोकेट इस लड़ाई में शामिल हो रहे हैं , उनके इलावा कई अधिवक्ताओं ने पर्चा दाखिल किया है।
बार एसोसियेशन के निवर्तमान अध्यक्ष एडवोकेट सूर्यदत्त पांडे जी श्री प्रभाकर तिवारी जी के साथ बैठ कर श्री तिवारी जी का हौसला अफजाई करते नज़र आए, श्री प्रभाकर तिवारी एडवोकेट जी ने सब से पहले निवर्तमान अध्यक्ष सूर्यदत्त एडवोकेट जी की खूब सराहना की पूछे जाने पर बताया कि मेरा मन और मिशन दोनों साथ साथ है । मेरा टैलेंट और मेरा कॉमेंटमेंट और मेरा शरीर पूरी तरह ऊर्जा से भरा हुआ है, इस बार मेरा मिशन अधिवक्ताओं के लिए बिजली व्यवस्था/लाइब्रेरी व्यवस्था/उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की सीमा को बढ़ाने का कार्य / किशोर कोर्ट जो कि इस कोर्ट से 4 किलोमीटर दूर है , उसको इसी प्रांगण में लाने का कार्य/ जैसे कार्यों को पूरा करने प्रयास करूंगा ।हमारी पहली प्राथमिकता निवर्तमान अध्यक्ष सूर्यदत्त पांडे जी के अधूरे कामों को पूर्ण करना होगा ।
अधिवक्ताओं द्वारा बताया गया कि अभी तक काफी अधिवक्ताओं ने पर्चा दाखिल है और कुछ लोग अपना नामांकन कराने को बाकी है उनमें से कुछ अधिवक्ताओं का नाम इस प्रकार है:-
जिनमें पहला नाम आनंद कुमार प्रजापति संयुक्त सचिव हेतु , दीपक पांडे महासचिव, पूर्व अध्यक्ष रविंद्र नाथ मिश्रा, सूर्य जीत सिंह निवर्तमान मंत्री महासचिव,विजेंद्र सिन्हा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,सूर्य प्रकाश दुबे आदि इस लड़ाई में शामिल हो सकते हैं।
इसी के साथ साथ अपने अपने बस्तों पर मौजूद अधिवक्ता जिनमें एडवोकेट शरद चन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट अनीस श्रीवास्तव,एडवोकेट राहुल श्रीवास्तव,एडवोकेट मोनू मालवीय , एडवोकेट सुनील मालवीय ,एडवोकेट राहुल मालवीय , एडवोकेट रामसागर यादव आदि अपने अपने कार्यों में काफी व्यस्त दिखाई दिए कोर्ट भी चलता रहा और लोग मुंह भी मीठा करते नज़र आए।