हम होंगे कामयाब अभियान के तहत गोरबी ब्लॉक बी में संगोष्ठी आयोजित।

ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। पुलिस मुख्यालय के मंशानुसार जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए चलाएं जा रहे विशेष कार्यक्रम “हम होंगे कामयाब” पखवाड़े के अंतर्गत सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन व मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी के निगरानी में गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भिपेंद्र पाठक द्वारा गोरबी ब्लॉक बी के सभागार में संगोष्ठी आयोजित की गई। गोरबी प्रभारी भिपेंद्र पाठक ने यहां उपस्थित एनसीएल के अधिकारी व कर्मचारियों को लिंग आधारित भेदभाव को मिटाने, बाल विवाह रोकने, महिला-पुरूषों में समानता का भाव लाने के लिए जागरूक करते हुए बालक बालिकाओं, महिलाओं के साथ मानसिक, शारीरिक शोषण, हिंसा न हो इसके लिए परिवार, समाज में समानता का माहौल बनाने हेतु महिलाओं के साथ मानसिक, शारीरिक शोषण, हिंसा न हो इसके लिए परिवार, समाज में समानता का माहौल पैदा करने के लिए प्रेरित किया। उक्त संगोष्ठी में मूल विषय के साथ साथ डिजिटल अरेस्ट व साइबर फ्रॉड एवं इससे बचने के उपाय से संबंधित विषय की भी जानकारी दी।

इस दौरान सभागार में एनसीएल गोरबी के महाप्रबंधक, प्रोजेक्ट मैनेजर, सेफ्टी ऑफिसर सहित यूनियन के पदाधिकारी एवं ऑफिस में कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी महिला पुरुष सबकी उपस्थित रही।

Leave a Reply

error: Content is protected !!