उच्चमावि देवसर एवं हाई स्कूल अंतरवा, खधौली एवं कुर्सा में आयोजित नि:शुल्क साइकिल वितरण

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।

सिंगरौली/मध्य प्रदेश।  प्रदेश सरकार विद्यालयों में विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिले एवं विद्यालयों में पठन-पाठन  विद्यार्थियों को घर से विद्यालय आने-जाने एवं बेहतर शिक्षा के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं कर रही है। हमारी सरकार शिक्षा के साथ सभी क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। उक्त आशय के विचार मुख्य अतिथि विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल ने शा. उत्कृष्ट उच्चमावि देवसर एवं हाई स्कूल अंतरवाए खधौली एवं कुर्सा में आयोजित नि:शुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। शा. उत्कृष्ट उच्चमावि देवसर एवं अन्य विद्यालयों में सायकल वितरण कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। विद्यालय के प्राचार्यों द्वारा विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं की कक्षावार जानकारी एवं सायकल वितरण की जानकारी दी गई तथा विद्यालय में आवश्यक कार्यों मांगो से अवगत कराया।   

        क्षेत्रीय विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री मां डॉ. मोहन यादव प्रदेश के सभी विद्यालयों में अच्छी शिक्षा व्यवस्था के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। भाजपा की डबल इंजन की सरकार शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। उत्कृष्ट विद्यालय को सीएम  राइज विद्यालय की स्वीकृति मिल चुकी है। स्थल चयन के पश्चात लगभग 36 करोड़ की लागत से विद्यालय भवन का निर्माण होने की जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र के विद्यार्थियों को सुगमता से गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध होगी। विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन, पाठ्य पुस्तक सायकल से लेकर आवश्यक सभी संसाधन उपलब्ध कराएं जाएंगे।

      मुख्य अतिथि ने छात्राओं को सावधानी से सायकल चलाने की एवं अच्छे से पठन-पाठन करने की सलाह दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  माइकल तिर्की प्रभारी एसडीएम देवसर, संजीव तिवारी  सीईओ, जपदेवसर,  सुखदेव सिंह बीईओ, धनराज सिंह बीआरसीसी, राजेंद्र द्विवेदी बीपीओ, लाला सिंह प्राचार्य, डॉ. शिवार्चन शुक्ला प्राचार्य,  छोटेलाल सिंह प्राचार्य,  श्यामलाल प्रजापति प्राचार्य, हीरामणि प्रजापति, बलिराम शाहू, छोटेलाल गुर्जर, अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!