मीसा बंदी स्व.भरतलाल सोनी को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो

मुंगेली : नगर पालिका मुंगेली अंतर्गत सोनारपारा में निवासरत मीसा बंदी एवं प्रतिष्ठित नागरिक भरतलाल सोनी का 95 वर्ष की उम्र में आज निधन हो गया। शासन के निर्देशानुसार जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा स्व.श्री सोनी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। भरतलाल सोनी प्रमुख लोकतंत्र सेनानी (मीसाबंदी) थे।


गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने आपातकाल (1975-77) के दौरान मीसा (आंतरिक सुरक्षा अधिनियम) के तहत जेल में रहे लोगों के दिवंगत होने के बाद उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने और अंत्येष्टि हेतु 25000 रुपए उनके परिवार प्रमुख को देने का फैसला किया है। शासन के निर्देश के परिपालन में स्व.श्री सोनी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से दिवंगत के परिजनों को तहसीलदार कुणाल पांडेय द्वारा अनुग्रह राशि दी गई। इस अवसर पर जिला और पुलिस प्रशासन के अमला, दिवंगत के परिवारजन और बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!